कहा जा रहा है कि रैपर क्रिस ब्राउन को जान से मार डालने की धमकियां दी गई हैं.
टीएमजेड की खबर में कहा गया है कि लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है. ब्राउन के अटॉर्नी मार्क गेरागॅस को कार्यालय में फोन पर ब्राउन को जान से मार डालने की धमकियां मिलीं.
फोन करने वाले ने वास्तव में क्या कहा, यह नहीं मालूम लेकिन उसने ब्राउन को खत्म कर देने की धमकी दी. गेरागॅस ने धमकियों को बहुत गंभीरता से लिया और तत्काल पुलिस को सूचित किया.
वर्ष 2009 में ‘आर एंड बी’ गायिका और अपनी तत्कालीन गर्लफ्रैंड रिहाना पर हमला करने के बाद ब्राउन विवादों में घिरे गए थे. पिछले दिनों ब्राउन और रिहाना फिर साथ नजर आए लेकिन लगता है कि अब वह अलग हो चुके हैं.