केटी पेरी और जान मेयर की वास्तव में बहुत अच्छी जोड़ी :स्टीव निक्स

लंदन : ‘फ्लीटवुड मेक’ सिंगर स्टीव निक्स का मानना है कि केटी पेरी और जान मेयर की वास्तव में एक बहुत अच्छी जोड़ी है और दोनों को अपने रिश्ते को अच्छा बनाए रखना चाहिये. कान्टेक्टम्युजिक के अनुसार 65 वर्षीय गायिका को लगता है कि ये दोनों जैसे एक दूजे के लिए ही बने हैं क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 11:15 AM

लंदन : ‘फ्लीटवुड मेक’ सिंगर स्टीव निक्स का मानना है कि केटी पेरी और जान मेयर की वास्तव में एक बहुत अच्छी जोड़ी है और दोनों को अपने रिश्ते को अच्छा बनाए रखना चाहिये.

कान्टेक्टम्युजिक के अनुसार 65 वर्षीय गायिका को लगता है कि ये दोनों जैसे एक दूजे के लिए ही बने हैं क्योंकि वे औरों से बिल्कुल अलग हैं. ‘‘दोनों एक दूसरे का बहुत अच्छी तरह ख्याल रखते हैं. मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं.’’. निक्स ने कहा कि ‘‘ यह अच्छा होगा कि उन दोनों के संबध हमेशा ऐसे ही बने रहें और वे लंबे समय तक साथ-साथ रहें। वे दोनों एक दूसरे के लिए ही बने है और बिल्कुल अगर तरीके के लोग हैं. पिछले माह लास वेगास में आयोजित कन्सर्ट में अपनी ‘‘लैंडस्लाइड’’ नाम की मशहूर रचना को निक्स ने इस जोड़ी को समर्पित किया था.

Next Article

Exit mobile version