लॉस एंजिलिस : पॉप स्टार बियोंसे और उनकी बहन सोलांगे अपनी मां टीना नोल्स के 60वें जन्मदिन पर एक निजी पार्टी का आयोजन करेंगी. इस विशेष पार्टी में लोग नकाब पहन कर आएंगे.टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार, ‘एक्स ओ’ से चर्चित हुई बियोंसे अपनी मां टीना के लिए न्यू ओरलीन्स लूसियाना में एक निजी समारोह के आयोजन की योजना बना रही हैं.
32 वर्षीय स्टार ने रैपर जे जेड के साथ शादी की है और बियोंसे अपनी 27 वर्षीय बहन के साथ मिलकर सुविधा सम्पन्न मुरिएल्स जैकसन स्क्वायर रेस्त्रं में समारोह के आयोजन की योजना बना रही है. इस समारोह के आयोजन में एक लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा.