पति की बेवफाई की खबरों से टोरी स्पेलिंग का टूटा दिल
लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री टोरी स्पेलिंग अपने पति डीन मैकडरमॉट की बेवफाई की खबरों से बेहद दुखी हैं.खबर है कि अभिनेत्री का इस तरह की खबरों से दिल टूट गया है. कहा जा रहा है कि टोरी स्पेलिंग के पति डीन मैकडरमॉट कनाडा में किसी महिला से मिले थे और उसके लिए उन्होंने टोरी को […]
लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री टोरी स्पेलिंग अपने पति डीन मैकडरमॉट की बेवफाई की खबरों से बेहद दुखी हैं.खबर है कि अभिनेत्री का इस तरह की खबरों से दिल टूट गया है. कहा जा रहा है कि टोरी स्पेलिंग के पति डीन मैकडरमॉट कनाडा में किसी महिला से मिले थे और उसके लिए उन्होंने टोरी को धोखा किया.
पीपुल मैगजीन की खबर के अनुसार, 40 वर्षीय अभिनेत्री इस खबर से बहुत निराश हैं. अभिनेत्री की शादी को सात साल हुए हैं और उन्हें उनके पति से चार बच्चे लियाम(छह ), स्टेला(पांच ), हैटी(दो )और 15 माह का फिन है. ‘बेवर्ली हिल्स 90210’ की पूर्व स्टार का पूरा ध्यान फिलहाल अपने बच्चों पर है.