खबर है कि रैपर कान्ये वेस्ट अपनी मंगेतर किम करदाशियां को हनीमून के लिए अंतरिक्ष ले जाना चाहते हैं.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘बाउंड 2’ से चर्चित हुए गायक को अंतरिक्ष को लेकर जुनून है और उन्होंने रीयलिटी टीवी स्टार अपनी मंगेतर को शून्य गुरुत्वाकर्षण में चलने के लिए राजी कर लिया है.
एक सूत्र ने बताया, ‘‘कान्ये को अंतरिक्ष को लेकर या कुछ भी साइंस फिक्शन जैसी चीजों को लेकर एक जुनून है. यहां तक कि उन्होंने अंतरिक्ष थीम पर अपने कई वीडियो भी बनाए हैं. माना जाता है कि उन्होंने अंतरिक्ष इंजीनियर का प्रशिक्षण भी लिया है. लेकिन अब वह अंतरिक्ष में हनीमून मनाने की योजना बना रहे हैं.’’सूत्र ने यह भी बताया कि हालांकि किम पहले तो इस बात के लिए राजी नहीं हुई थीं लेकिन कान्ये ने उनसे इस बारे में कई बार बात की. इस तरह की भी बातें हैं कि इसे यहां तक कि रीयलिटी शो के रुप में भी दिखाया जाएगा.