अमिताभ के मुरीद हुए डीकैप्रियो

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो का कहना है कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगे. दोनों ने ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में साथ काम किया है. उनकी नजर में अमिताभ प्रभावशाली और सभ्य इंसान हैं. लियोनार्डो की नजर में अमिताभ प्रभावशाली और सभ्य इंसान हैं. लियोनार्डो ने कहा कि अमिताभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2014 9:52 AM

हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्दो डीकैप्रियो का कहना है कि वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ दोबारा काम करना पसंद करेंगे. दोनों ने ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ में साथ काम किया है. उनकी नजर में अमिताभ प्रभावशाली और सभ्य इंसान हैं.

लियोनार्डो की नजर में अमिताभ प्रभावशाली और सभ्य इंसान हैं. लियोनार्डो ने कहा कि अमिताभ की न सिर्फ प्रतिभा और अभिनय क्षमता, बल्कि उनके सभ्य इंसान होने की वजह से मैं उनसे बेहद प्रभावित हुआ. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला. ये देखना बेहतरीन था कि एक छोटे से किरदार के लिए भी उनमें कितना उत्साह था और मैं उनके साथ भविष्य में काम करना पसंद करूंगा. अमिताभ ने बैज लुहरमैन की फिल्म ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ से हॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म में मेयर वुल्फशीम का रोल किया था.

Next Article

Exit mobile version