जस्टिन बीबर ने पुरस्कार समारोहों की आलोचना की

लंदन : बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में दो पुरस्कार जीतने के एक दिन बाद पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अवार्ड कार्यक्रमों को ‘दिखावटी’ बताया है. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में अपने गानों ‘कंपनी’ और ‘सॉरी’ के फीके प्रदर्शन के लिए आलोचना का शिकार हुए 22 वर्षीय गायक ने इंस्टाग्राम पर खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 4:14 PM

लंदन : बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में दो पुरस्कार जीतने के एक दिन बाद पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने अवार्ड कार्यक्रमों को ‘दिखावटी’ बताया है.

फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में अपने गानों ‘कंपनी’ और ‘सॉरी’ के फीके प्रदर्शन के लिए आलोचना का शिकार हुए 22 वर्षीय गायक ने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया कि उन्हें पुरस्कार समारोह ‘खोखले’ लगते हैं.

उन्होंने लिखा, ‘मैं इन पुरस्कार समारोहों के बारे में नहीं जानता. किसी भी समारोह में किसी का अनादर नहीं होता. लेकिन जब मैं वहां होता हूं और वहां से जाने के बाद भी अच्छा महसूस नहीं करता. मैंने इसे एक उत्सव के रुप में सोचने की काशिश की लेकिन यह अनुभव करने से रोक नहीं पाया कि लोग मेरे प्रदर्शन की रेटिंग और गे्रडिंग कर रहे हैं.’

Next Article

Exit mobile version