लंदन : हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा लिंडसे लोहान के बारे में खबर है कि वह अपने नये ब्यॉयफ्रेंड क्रिस्चन आर्नो विलियम्स के साथ खुश हैं.कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेत्री गुपचुप तरीके से क्रिस्चन को डेट कर रही हैं और दोनों हाल ही में विदेश में छुट्टी मनाने भी गए थे.
एक सूत्र ने बताया कि अपने ब्यॉयफ्रेंड को लेकर लिंडसे काफी भावुक है और वह हर किसी को उसकी खूबी बताने में लगी हुयी हैं.