डेनियल रेडक्लिफ की ब्रॉडवे में वापसी

‘हैरी पॉटर’ के स्टार डेनियल रेडक्लिफ नाटक ‘द क्रिपल ऑफ इनिशमान’ में दोबारा दिखाई देंगे.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय अभिनेता पहले वर्ष 2013 में इस नाटक में दिखे थे. मार्टिन मैकडोनैघ के इस हास्यप्रधान नाटक में वह क्रिपल बिली का किरदार निभाएंगे. ‘द क्रिपल ऑफ इनिशमान’ का सबसे पहले 1996 में प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2014 11:04 AM

‘हैरी पॉटर’ के स्टार डेनियल रेडक्लिफ नाटक ‘द क्रिपल ऑफ इनिशमान’ में दोबारा दिखाई देंगे.कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय अभिनेता पहले वर्ष 2013 में इस नाटक में दिखे थे. मार्टिन मैकडोनैघ के इस हास्यप्रधान नाटक में वह क्रिपल बिली का किरदार निभाएंगे.

‘द क्रिपल ऑफ इनिशमान’ का सबसे पहले 1996 में प्रदर्शन हुआ था. यह एक अनाथ और समाज के हाशिये पर रहने वाले एक व्यक्ति की कहानी है, जिसे हॉलीवुड में काम करने का अवसर मिलता है.

इस बार इस नाटक का मंचन लंदन की जगह अमेरिका में होगा. पिछले साल यह लंदन में प्रदर्शित हुआ था.

रेडक्लिफ पीटर शैफर के ड्रामा ‘इक्वुअस’ और ‘हाउ टू सक्सीड इन बिजनेस विदआउट रियली ट्राइंग’ में काम कर चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version