लॉस एंजिलिस : अमेरीका के एक एलजीबीटी नाइट क्लब में हुई फायरिंग की हॉलीवुड ने निंदा की है. इस गोलीबारी में 50 लोगों की मौत हो गई और 53 अन्य घायल हो गये. अमेरिका के इतिहास में यह अब तक की सबसे बडी गोलीबारी की घटना है. लियोनार्डो डिकैप्रियो, मडोना, किम कारदाशियां, लेडी गागा और एलेन डेजेनेरेस समेत कई हॉलीवुड हस्तियों ने ओरलैंडो में एक गे नाइट क्लब में हुई गोलीबारी के पीडितों के प्रति सोशल मीडिया पर स्नेह और संवेदना व्यक्त की है.
डिकैप्रियो ने कहा, ‘‘ओरलैंडो में मूर्खतापूर्ण त्रासदी से हैरान हूं. हमें नफरत और असहिष्णुता के खिलाफ एकसाथ मिलकर खडा होना चाहिए.” मडोना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ओरलैंडो में जो कुछ भी हुआ वह भयावह है. गोलीबारी के सभी पीडितों और उनके परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. नफरत से भरे अपराधों को रोकिये.”
किम ने लिखा, ‘‘ओरलैंडो में इस हत्याकांड से प्रभावित सभी लोगों के लिए मेरा प्रेम, संवेदना और प्रार्थना.” पॉप स्टार गागा ने कहा, ‘‘गोलीबारी से प्रभावित सभी पीडित परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना.” ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पेटरीसिया ने लिखा, ‘‘फ्लोरिडा में भयानक हमले के बारे में अभी-अभी सुना। हमारे भाइयों और बहनों के लिए मेरा प्यार और प्रार्थनाएं.” इन हस्तियों के अलावा हॉलीवुड के अन्य कलाकारों ने भी पीडितों के प्रति दुख प्रकट की.