लॉस एंजिलिस : ‘जोनास ब्रदर्स’ के गायक जोए जोनास ने नियमित आने जाने वाले दो यात्रियों को तब आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्होंने एक टैक्सी चालक बन उन्हें उनके गंतव्य स्थान मिठाई की एक दुकान पर पहुंचाया.‘मेक इट राइट’ से चर्चित हुए 24 वर्षीय गायक ने ऐसा करके यात्रियों को चौंका दिया.
उन्होंने यात्रियों को एक टैक्सी चालक के रुप में गाड़ी में बिठाया. ये दोनों ही अबर ऐप का प्रयोगकर टैक्सी को बुला रहे थे. एस शोबिज की खबर के अनुसार, गायक ने तब उन्हें उनके गंतव्य स्थान लॉस एंजिलिस में स्थित पिंकबेरी मिठाई की दुकान पर पहुंचाया.इनमें से एक यात्री लिंडसे फेयरवेल ने ट्विटर पर जोए और उनके साथ काम करने वाली ली मिल्स की तस्वीर पोस्ट की.