17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘स्टार ट्रेक” अभिनेता एंटोन की कार हादसे में मौत, सिने हस्तियों ने शोक जताया

लॉस एंजिलिस : अभिनेता एंटोन येलचिन की कार हादसे में मौत होने पर जेजे अब्राम्स, जूडी फोस्टर, कैट डेनिंग्स, जाचारी क्विंटो, कार्ल अर्बन, गुइलेरमो डेल टोरो, टॉम हिडलस्टन सहित सिने और संगीत जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया. येलचिन की रविवार सुबह हुए कार हादसे में मौत हो गई. रुसी मूल के यह अभिनेता […]

लॉस एंजिलिस : अभिनेता एंटोन येलचिन की कार हादसे में मौत होने पर जेजे अब्राम्स, जूडी फोस्टर, कैट डेनिंग्स, जाचारी क्विंटो, कार्ल अर्बन, गुइलेरमो डेल टोरो, टॉम हिडलस्टन सहित सिने और संगीत जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया.

येलचिन की रविवार सुबह हुए कार हादसे में मौत हो गई. रुसी मूल के यह अभिनेता 27 साल के थे. अब्राम्स ने ट्विटर पर येलचिन को श्रद्धांजलि देते हुए एक हस्तलिखित नोट शेयर किया जिसमें कहा गया, ‘आप शानदार थे. आप विनम्र थे. आप खुशमिजाज थे और बेहद प्रतिभावान भी थे. हम सब आपको याद करेंगे.’

अभिनेत्री और फिल्मकार फोस्टर ने एक बयान जारी कर येलचिन के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ‘द बेवर’ में येलचिन को निर्देशित किया था.

फोस्टर ने कहा, ‘एंटोन…..बहुत विरला और खूबसूतर इंसान था जो जीवन के प्रति जज्बा समेटे हुए था. उनमें एक गंभीर विचारक भी था और बेहद मजाकिया एक छोटा भाई थी. इतने उम्दा अभिनेता को निर्देशित करना मेरे के लिए सम्मान की बात रही.’

फिल्म निर्देशक ड्रेक डोरेमस ने कहा, ‘मैं स्तब्ध हूं. मैं सुबह उठा और ऑनलाइन देखा तो पहले लगा कि यह अफवाह है. बाद में मैंने कुछ लोगों से बात की जिन्होंने इसकी पुष्टि की. यह बहुत दुखद है.’ ‘स्टार ट्रेक’ के उनके कई सह-कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें