लंदन : ‘मीन्स गल्र्स’ स्टार लिंडसे लोहान लंदन की गलियों से इतनी प्रभावित हुई हैं वे अब लंदन में ही बसना चाहती हैं.खबर है कि लिंडसे लोहान शहर की रात की जीवनशैली से इतनी प्रभावित हुईं कि लंदन से प्यार हो गया.
कान्टैक्ट म्युजिक की खबर के अनुसार, 27 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में शहर के दौरा का आनंद लिया और कहा जाता है कि अभिनेत्री लॉस एंजिलिस से यहां आकर स्थायी तौर पर रहने की सोच रही हैं.एक सूत्र ने बताया, ‘‘लिंडसे को लंदन की रात की जीवनशैली काफी पसंद है और जब भी वे यहां आती हैं तो हर रात लगभग वे बाहर ही बिताती हैं.’’