आर एंड बी सुपरस्टार अशर को अगले महीने होने वाले 26वें ‘एनुअल रिद्म एंड सोल अवार्ड्स’ में गोल्डन नोट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
डेली स्टार की खबर के अनुसार, ‘ये..’ से चर्चित हुए इस गायक को उनके करियर में सफलता के लिए ‘अमेरिकन सोसाइटी ऑफ कम्पोजर्स ऑथर्स एंड पब्लिशर्स’ :एएससीएपी: के अधिकारियों द्वारा इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं गीत लिखने की कला और संगीत रचना को बहुत गंभीरता से लेता हूं इसलिए मेरे साथी संगीत निर्माताओं की संस्था से एएससीएपी गोल्डन नोट पुरस्कार मिलना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है.’’ इससे पूर्व इस पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में स्टीव वंडर, एलीशिया कीज, क्वीन्सी जोंस, जे-जेड और सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स का नाम शामिल है. एएससीएपी रिद्म एंड सोल म्यूजिक अवार्ड समारोह 27 जून को बेवर्ली हिल्टन होटल में होने वाला है.