कीबोर्ड प्लेयर रे मैंजारेक का जर्मनी में निधन
अमेरिका के 1960 के दशक के रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के संस्थापक सदस्य और कीबोर्ड प्लेयर रे मैंजारेक का जर्मनी में निधन हो गया. बैंड के फेसबुक पेज पर जारी बयान के अनुसार 74 वर्षीय रे लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे. कैलिफोर्निया के वेनिस बीच पर वर्ष 1965 में जिम मॉरिसन से […]
अमेरिका के 1960 के दशक के रॉक बैंड ‘द डोर्स’ के संस्थापक सदस्य और कीबोर्ड प्लेयर रे मैंजारेक का जर्मनी में निधन हो गया. बैंड के फेसबुक पेज पर जारी बयान के अनुसार 74 वर्षीय रे लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे.
कैलिफोर्निया के वेनिस बीच पर वर्ष 1965 में जिम मॉरिसन से मुलाकात होने के बाद रे ने इस बैंड की स्थापना की थी. इस बैंड ने ‘लाइट माई फायर’ और ‘एल. ए. वूमन’ जैसे हिट गाने दिए हैं.
बयान में कहा गया है कि ‘वित्त वाहिनी :बाइल डक्ट: के कैंसर के साथ लंबी लड़ाई’ के बाद कल जर्मनी के एक अस्पताल में मैंजारेक का निधन हो गया. उनके अंतिम समय में पत्नी डोरथी और उनके भाई रिक तथा जेम्स उनके साथ थे.
‘द डोर्स’ के गिटारवादक रॉबी क्रीजर का कहना है ‘मैं अपने दोस्त और बैंड के साथी रे के निधन के बारे में सुन कर बहुत दुखी हूं.’ 1960 के दशक में बैंड ने पूरी दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा एलबम बेचे हैं. बैंड के गायक मॉरिसन का वर्ष 1971 में 27 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था.