राक गायिका एमी ली के गर्भवती होने से वह और उनके चिकित्सक पति जोश हत्जर्लर पहली बार माता पिता बनने जा रहे हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार राक गायिका ने ट्वीटर पर यह खबर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा ‘मैं अब इसे और अधिक छुपाकर नहीं रख सकती.मैं और जोश काफी उत्साहित और खुश हैं तथा अपनी विशेष कार्ययोजना 2014 ए बेबी पर काम कर रहे हैं. ली और चिकित्सक जोश 2007 में विवाह बंधन में बंधे थे.
ली ने इस महीने के प्रारंभ में संगीतकार डेव एगर के साथ फिल्म वार स्टोरी में सफलता दर्ज की है.