राक गायिका एमी ली गर्भवती

राक गायिका एमी ली के गर्भवती होने से वह और उनके चिकित्सक पति जोश हत्जर्लर पहली बार माता पिता बनने जा रहे हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार राक गायिका ने ट्वीटर पर यह खबर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा ‘मैं अब इसे और अधिक छुपाकर नहीं रख सकती.मैं और जोश काफी उत्साहित और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:53 AM

राक गायिका एमी ली के गर्भवती होने से वह और उनके चिकित्सक पति जोश हत्जर्लर पहली बार माता पिता बनने जा रहे हैं.एस शोबिज की खबर के अनुसार राक गायिका ने ट्वीटर पर यह खबर दी है. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा मैं अब इसे और अधिक छुपाकर नहीं रख सकती.मैं और जोश काफी उत्साहित और खुश हैं तथा अपनी विशेष कार्ययोजना 2014 बेबी पर काम कर रहे हैं. ली और चिकित्सक जोश 2007 में विवाह बंधन में बंधे थे.

ली ने इस महीने के प्रारंभ में संगीतकार डेव एगर के साथ फिल्म वार स्टोरी में सफलता दर्ज की है.

उन्होंने फिल्म में नए संगीत पर कहा कि मेरे प्रशसंकों के लिये यह आश्चर्यजनक होगा। वे यह उम्मीद नहीं कर रहे होंगे। फिल्म काफी डार्क और आत्मविश्लेषी है. इसमें केवल बहुत अच्छे संवाद हैं बल्कि यह मेरे लिये संगीत का सुंदर मंच भी रहा.

Next Article

Exit mobile version