नशे में धुत जस्टिन बीबर हुए गिरफ्तार

युवाओं के बीच लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. बीबर को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था. मियामी में एक क्लब से लौटते वक्त जब पुलिस ने बीबर और उनके साथी को रोका तो दोनों नशे में धुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:35 AM

युवाओं के बीच लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. बीबर को शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था. मियामी में एक क्लब से लौटते वक्त जब पुलिस ने बीबर और उनके साथी को रोका तो दोनों नशे में धुत थे.

लोकप्रिय पॉप स्टार जस्टिन बीबर को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया था. 19 साल के जस्टिन बीबर को तेज रफ्तार गाड़ी चलाने और रेसिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया.सूत्रों के मुताबिक 19 वर्षीय बीबर अब भी पुलिस हिरासत में हैं, जहां उनके कुछ टेस्ट कराए जाएंगे.

महज 16 साल की उम्र में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने के बाद वह दुनियाभर में मशहूर हो गए थे. लेकिन, अपनी हरकतों की वजह से वह अक्सर विवादों में घिरते रहते हैं. कभी उन पर पड़ोसियों के दरवाजे पर अंडे फेंकने तो कभी होटल की बालकनी से प्रशंसकों पर थूकने के आरोप लगते रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version