जेनिफर लॉरेंस, निकोलस हाल्ट ने की सगाई
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस और उनके हमसफर निकोलस हाल्ट के बारे में खबर है कि उन्होंने सगाई कर ली है.एमटीवी ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 23 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उत्सवों का मौसम समाप्त होने के बाद उन्होंने निकोलस के विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया. एक सूत्र ने बताया कि […]
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस और उनके हमसफर निकोलस हाल्ट के बारे में खबर है कि उन्होंने सगाई कर ली है.एमटीवी ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, 23 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि उत्सवों का मौसम समाप्त होने के बाद उन्होंने निकोलस के विवाह के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.
एक सूत्र ने बताया कि जेनिफर खुश हैं. वह निकोलस के प्यार में दीवानी हैं और अपने घर संसार के सपने देख रही हैं. जेनिफर साधारण जीवन जीने में यकीन रखती हैं. वह जानती हैं कि सगाई की खबर काफी तेजी से फैलने वाली है लेकिन वह अपनी निजता को बचाये रखना चाहती हैं.