कोर्टनी करदाशियां अब बन गईं जस्टिन बीबर की पड़ोसन
लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार कोर्टनी करदाशियां ने लॉस एंजिलिस के कैलाबसैस में एक मकान खरीदा है और अब वह किशोर पॉप सनसनी जस्टिन बीबर की पड़ोसन बन गई हैं. ई..ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियन्स’’ की 34 वर्षीय स्टार ने एनएफएल के पूर्व सितारे कीशान जॉन्सन […]
लॉस एंजिलिस : रियलिटी टीवी स्टार कोर्टनी करदाशियां ने लॉस एंजिलिस के कैलाबसैस में एक मकान खरीदा है और अब वह किशोर पॉप सनसनी जस्टिन बीबर की पड़ोसन बन गई हैं.
ई..ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि ‘‘कीपिंग अप विद द करदाशियन्स’’ की 34 वर्षीय स्टार ने एनएफएल के पूर्व सितारे कीशान जॉन्सन का मकान खरीदा है.
जॉन्सन कुछ समय से इस मकान को बेचने के लिए प्रयासरत थे.करीब 12,000 वर्ग फुट में फैले इस मकान में छह बेडरुम और 9 बाथरुम हैं. इस मकान के लिए कोर्टनी ने 58 लाख डॉलर का भुगतान किया है.