लंदन : खबरों के अनुसार हॉलीवुड अभिनेत्री चार्लीज थेरॉन की मां चाहती हैं कि उनकी बेटी अभिनेता शॉन कॉनेरी से दूर हो जाए. गेरडा थेरॉन को इस बात का डर है कि रंगीनमिजाज के पेन उनकी बेटी का दिल तोड़ देंगे. शोबिजस्पाई की खबर के अनुसार गेरडा को थेरॉन और पेन की दोस्ती से दिक्कत नहीं है लेकिन उन्होंने ‘थेरॉन से पेन के प्यार में ना पड़ने’ करने को कहा है.
गेरडा ने 38 वर्षीय थेरॉन को बताया कि पेन हाल में अपनी पूर्व पत्नी मेडोना के साथ हैती गए थे जहां कथित तौर पर उनमें सब कुछ समान्य हो गया. सूत्र ने कहा, ‘चार्लीज ने यह मानने से इनकार कर दिया लेकिन गेरडा उनके लिए चिंतित हैं.’