जॉन रिडले ने मुफ्त में लिखी ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ की पटकथा
अमेरिकी पटकथाकार-निर्देशक जॉन रिडले ने इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई फिल्म ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ की पटकथा मुफ्त में लिखी थी.स्टीव मैकक्वीन के निर्देशन में बनी ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ को ऑस्कर पुरस्कारों की नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया है जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी शामिल है. […]
अमेरिकी पटकथाकार-निर्देशक जॉन रिडले ने इस साल के ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हुई फिल्म ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ की पटकथा मुफ्त में लिखी थी.स्टीव मैकक्वीन के निर्देशन में बनी ‘12 ईयर्स अ स्लेव’ को ऑस्कर पुरस्कारों की नौ श्रेणियों में नामांकित किया गया है जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक की श्रेणी शामिल है.
डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार रिडले ने कहा, ‘‘इस फिल्म परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए मैंने कहा कि मैं इसे एक विशेष परियोजना के तौर पर लूंगा जिसका मतलब है कि मैं इसकी पटकथा मुफ्त में लिखूंगा.’’