परिवार का कोई भी सदस्य खुश नहीं होता तो कार्यक्रम छोड़ देते : जेनर

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर का कहना है कि यदि उनके परिवार में किसी भी सदस्य को ‘कीपिंग अप विद कारदाशियंस’ में रुचि नहीं होती तो पूरा परिवार ही कार्यक्रम छोड़ देता. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 58 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अलग हो चुके पति ब्रूस जेनर, बेटे रॉब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 10:32 AM

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर का कहना है कि यदि उनके परिवार में किसी भी सदस्य को ‘कीपिंग अप विद कारदाशियंस’ में रुचि नहीं होती तो पूरा परिवार ही कार्यक्रम छोड़ देता.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 58 वर्षीय अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अलग हो चुके पति ब्रूस जेनर, बेटे रॉब कारदाशियां और बेटियां किम, क्लेए और कर्टनी कारदाशियां, केंडॉल तथ काइली जेनर के साथ तय किया था कि यदि इनमें से किसी एक को भी कार्यक्रम करने में आनंद नहीं आएगा तो वे इसे नहीं करेंगे.’’ यह कार्यक्रम इन लोगों के पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन पर आधारित है.

जेनर ने कहा, ‘‘हमने एक दूसरे से एक समझौता किया था कि जब हम कार्यक्रम की पहली कड़ी की शूटिंग करेंगे और इस दौरान किसी को भी अच्छा महसूस नहीं होगा तो हम इसे वहीं रोक देंगे. हालांकि किसी ने भी यह नहीं कहा कि उन्हें इस कार्यक्रम को करके अच्छा महसूस नहीं हो रहा. मुङो लगता है कि हम अपना जीवन जी रहे हैं.’’

Next Article

Exit mobile version