गायिका और गीतकार टेलर स्विफ्ट ने बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स के बाद एक साक्षात्कार के दौरान किशोर सनसनी जस्टिन बीबर के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देने से मना कर दिया.
23 वर्षीय स्विफ्ट से पूछा गया था कि इतनी कम उम्र में बीबर को माइल स्टोन अवार्ड मिला जिसके बारे में वह क्या सोचती हैं. इस पर स्विफ्ट ने कहा ‘क्या आप दूसरा सवाल पूछ सकते हैं.
’
एस शोबिज की खबर में कहा गया है कि ‘लव स्टोरी’ की हिटमेकर ने ‘आर्टिस्ट ऑफ द ईयर’ सहित आठ अवार्ड अपने नाम किए जबकि बीबर को तीन पुरस्कार मिले. इनमें से एक ‘माइल स्टोन’ अवार्ड है जिसके लिए उनका मुकाबला स्विफ्ट और ब्रूनो मार्स से था.
तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बीबर ने मंच पर कहा ‘मैं 19 साल का हूं और मुझे लगता है कि मैं अपना काम ठीक से कर रहा हूं.’