सुपर मॉडल कारा डेलेविंगने ने कान्स में ‘द ग्रेट गेट्सबाई’ के प्रीमियर के दौरान हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो को जम कर डांट पिलायी है.
इसका कारण यह था कि डिकैप्रियो ने पूरी शाम उनका पीछा किया था. डिजिटल स्पाई की खबरों के मुताबिक, पूर्व में डिकैप्रियो कई सुपर मॉडलों के साथ डेटिंग कर चुके हैं लेकिन डेलेविंगने ने उनमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आमतौर पर लड़की को देख कर डिकैप्रियो दीवाने हो जाते हैं. ऐसे में भला उनकी नजरों से डेलेविंगने कैसे बच सकती थीं. बस, डिकैप्रियो ने पूरी शाम उनका पीछा किया और नाराज डेलेविंगने ने उन्हें जम कर डांट लगाई.