विल स्मिथ को गहरे पानी से लगता है डर

फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ को गहरे पानी से बेहद डर लगता है. डर के कारण वह तैराकी नहीं सीख पाए और शर्मिन्दगी महसूस करते हैं. कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, इस 44 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उन्हें पानी में उस गहराई तक जाने में डर नहीं लगता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:40 PM

फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ के मशहूर अभिनेता विल स्मिथ को गहरे पानी से बेहद डर लगता है. डर के कारण वह तैराकी नहीं सीख पाए और शर्मिन्दगी महसूस करते हैं.

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के मुताबिक, इस 44 वर्षीय अभिनेता का कहना है कि उन्हें पानी में उस गहराई तक जाने में डर नहीं लगता है, जब तब उनके पांव तल तक पहुंच रहे हों. लेकिन गहरे पानी को देख कर वह कांप जाते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं तैर नहीं सकता. फिलाडेल्फिया शहर के अंदरुनी हिस्सों में :जहां वे पले बढ़े हैं: ज्यादा स्विमिंग पूल नहीं हैं और मैंने असल में कभी तैराकी सीखी भी नहीं. इसे लेकर मैं काफी शर्मिंदगी महसूस करता हूं.’’

Next Article

Exit mobile version