पढें, कैसे एश्टन कुचर को रात में आती है अच्छी नींद
लंदन : अभिनेता एश्टन कुचर ने अपने जीवन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह रात में अच्छी नींद लेते हैं इसका कारण है वक हमेशा तनाव मुक्त रहने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि वह तनाव मुक्त जिंदगी जीते हैं जिसकी वजह से उन्हें हर रात अच्छी नींद आती है. 21 […]
लंदन : अभिनेता एश्टन कुचर ने अपने जीवन के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि वह रात में अच्छी नींद लेते हैं इसका कारण है वक हमेशा तनाव मुक्त रहने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि वह तनाव मुक्त जिंदगी जीते हैं जिसकी वजह से उन्हें हर रात अच्छी नींद आती है.
21 महीने की एक बिटिया के अभिभावक कुचर और उनकी पत्नी अभिनेत्री मिला कुनिस अपने दूसरे बच्चे के आने की तैयार कर रहे हैं. अभिनेता ने कहा कि वह बहुत खुश हैं और उन्हें जिंदगी में कोई गम नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर मैं हर रात आठ घंटे सोता हूं. मुझ पर कोई उधार नहीं है जिससे कि मुझे रात को नींद ना आए, ना ही मुझे कोई व्यक्तिगत समस्याएं हैं. मैं खुद पर कोई बोझ नहीं लेना चाहता, ना ही आसपास तनाव पैदा होने का कोई मौका देना चाहता हूं.’