जोडी मार्श ने शरीर पर बनवाया कुत्ते का टैटू
लंदन : अभिनेता और अभिनेत्रियों का टैटू बनवाना यूं तो आम बात है, लेकिन यदि वे अपने पालतू जानवर का अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं तो यह थोड़ा अटपटा लगता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉलीवुड अभिनेत्री जोडी मार्श ने अपने पैर पर अपने प्यारे कुत्ते राल्फ का टैटू बनवाया है. फीमेल फर्स्ट की […]
लंदन : अभिनेता और अभिनेत्रियों का टैटू बनवाना यूं तो आम बात है, लेकिन यदि वे अपने पालतू जानवर का अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं तो यह थोड़ा अटपटा लगता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हॉलीवुड अभिनेत्री जोडी मार्श ने अपने पैर पर अपने प्यारे कुत्ते राल्फ का टैटू बनवाया है.
फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार 37 साल की पूर्व मॉडल ने पहले से कई टैटू बनवा रखे हैं और उनका नया टैटू अपने कुत्ते के प्रति उनके प्यार को समर्पित है.
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मुझे अपना नया टैटू बहुत पसंद है. मेरे पैर पर रॉटविलर नस्ल के मेरे कुत्ते राल्फ का शानदार टैटू है.”