चाहती हूं कि लोग मुझे गायिका के तौर पर जाने : मिली साइरस
पॉप स्टार मिली साइरस की दिली ख्वाइश है कि उनके प्रशंसक उन्हें एक गायिका के तौर पर याद रखे.‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, ‘रेकिंग बॉल’ से शोहरत बटोरनी वाली 21 वर्षीय साइरस का कहना है कि अपनी आवाज और मंच पर प्रदर्शन की बदौलत वह प्रशंसकों का दिल जीतना चाहती हैं.साइरस ने कहा कि गायिका के तौर […]
पॉप स्टार मिली साइरस की दिली ख्वाइश है कि उनके प्रशंसक उन्हें एक गायिका के तौर पर याद रखे.‘कांटैक्टम्यूजिक’ के मुताबिक, ‘रेकिंग बॉल’ से शोहरत बटोरनी वाली 21 वर्षीय साइरस का कहना है कि अपनी आवाज और मंच पर प्रदर्शन की बदौलत वह प्रशंसकों का दिल जीतना चाहती हैं.
साइरस ने कहा कि गायिका के तौर पर वह ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं और प्रशंसकों को भी अपनी इस प्रतिभा के जरिए मंत्रमुग्ध करना चाहती हैं.