हालीवुड स्टार फिलिप सेमोर हॉफमैन मृत पाए गए

‘‘कैपोट’’ , ‘‘द मास्टर’’ और ‘‘मनीबॉल’’जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए सराहे जाने वाले और आस्कर विजेता, हालीवुड अभिनेता फिलिप सेमोर हाफमैन को अपने ग्रीनविच विलेज अपार्टमेंट में मृत पाया गया है. समझा जाता है कि मादक पदार्थ की अधिक मात्र का सेवन करने से उनकी मौत हुई है.वह 46 वर्ष के थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2014 1:13 PM

‘‘कैपोट’’ , ‘‘द मास्टर’’ और ‘‘मनीबॉल’’जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए सराहे जाने वाले और आस्कर विजेता, हालीवुड अभिनेता फिलिप सेमोर हाफमैन को अपने ग्रीनविच विलेज अपार्टमेंट में मृत पाया गया है. समझा जाता है कि मादक पदार्थ की अधिक मात्र का सेवन करने से उनकी मौत हुई है.वह 46 वर्ष के थे.

अभिनेता की मौत की खबर सबसे पहले उनके एक मित्र को पता चली जो उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने के कारण चिंतित होकर उनसे मिलने गया था. दोस्त द्वारा फोन किए जाने के बाद हाफमैन के अपार्टमेंट में पहुंची आपात चिकित्सा सेवा टीम ने उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत दो फरवरी को हुई है.

जांचकर्ताओं को उनकी बांह पर एक सीरिंज मिली और समीप ही एक लिफाफा पड़ा था जिसमें संभवत: हेरोइन था. हाफमैन के परिवार और उनके मित्रों ने अभिनेता की मौत पर शोक जताया है. न्यूयार्क टाइम्स ने यह खबर दी है.हाफमैन को नशीले पदार्थो की लत थी.

हालीवुड के सितारों ने हाफमैन की अचानक हुई मौत पर गहरा दुख जताया है.जस्टिन टिम्बरलेक ने अपने ट्विट में कहा, ‘‘ अभी हाफमैन के बारे में सुना. अंदर तक हिला देने वाली खबर है. कितना प्रतिभासंपन्न कलाकार था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

वर्ष 2002 की ‘‘ 25 घंटे’’ में हाफमैन को निर्देशित करने वाले स्पाइ ली ने उनकी फिल्म का एक सीन साझा किया है.ऐरोन पाल ने लिखा है , ‘‘हमने आज एक महान अभिनेता खो दिया. हाफमैन , मेरे दोस्त , भगवान आपकी आत्मा को शांति दे. हमेशा तुम्हारी याद आएगी.’’हाफमैन 1968 में न्यूयार्क में पैदा हुए थे.

नशीली दवा की अधिक मात्र से हुई हाफमैन की मौत ने वर्ष 2008 में आस्ट्रेलियाई अभिनेता हीथ लेगर की न्यूयार्क में हुई मौत की घटना की याद दिला दी. उभरते और प्रतिभाशाली अभिनेता लेगर अपनी मौत के समय मात्र 29 वर्ष के थे.

Next Article

Exit mobile version