भारतीय मूल के सबसे युवा अभिनेता रोहन चांद हॉलीवुड फिल्म में
पिछले कुछ समय से भारतीय मूल के अभिनेता हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्शा रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता रोहन चांद का नाम भी जुड़ गया है. खास बात यह है कि वह सबसे युवा अभिनेता हैं. मात्र नौ वर्षीय रोहन हॉलीवुड एक्टर मार्क वेलबर्ग के साथ फिल्म लॉन सर्ववाइवर में […]
पिछले कुछ समय से भारतीय मूल के अभिनेता हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्शा रहे हैं. इसी कड़ी में अभिनेता रोहन चांद का नाम भी जुड़ गया है. खास बात यह है कि वह सबसे युवा अभिनेता हैं.
मात्र नौ वर्षीय रोहन हॉलीवुड एक्टर मार्क वेलबर्ग के साथ फिल्म लॉन सर्ववाइवर में स्क्रीनशेयर करते नजर आयेंगे. इस फिल्म में अंग्रेजी के साथ साथ उर्दू और हिंदी भाषा का भी प्रयोग हुआ है. रोहन भी इन तीनों ही भाषा के जानकार हैं. बैड वर्डस और जैक एंड जिल जैसी फिल्मों में नजर आ चुके रोहन जल्द ही ऑस्कर प्राप्त निर्देशक स्टीवेन स्टीलबर्ग की फिल्म में नजर आयेंगे. इस फिल्म का हिस्सा जूही चावला और ओम पुरी भी हैं.