एनरिके इग्लेसियस ने कहा,मादक पदार्थ न बाबा न
मादक पदार्थों की ओर मैं कभी भी लालच में नहीं आया. यह कहना गायक एनरिके इग्लेसियस का है. उनका मानना है कि गायक इससे परहेज करें ऐसा काफी कम देखने को मिलता है. वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, 38 वर्षीय एनरिके मानते हैं कि सितारों में अवैध मादक पदार्थों का […]
मादक पदार्थों की ओर मैं कभी भी लालच में नहीं आया. यह कहना गायक एनरिके इग्लेसियस का है. उनका मानना है कि गायक इससे परहेज करें ऐसा काफी कम देखने को मिलता है. वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक, 38 वर्षीय एनरिके मानते हैं कि सितारों में अवैध मादक पदार्थों का प्रयोग चलता है, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि इन्हें कब बंद कर देना चाहिए.
गायक ने कहा कि मेरा मन कभी भी मादक पदार्थों के प्रति नहीं ललचाया. मुझसे कई बार पूछा गया, ‘आप कोकेन नहीं लेते? लेकिन आप तो संगीत उद्योग में हैं. आप सच में कोकेन नहीं लेते?’’ एनरिके ने कहा कि मुझे अपनी नाक से चीजें सटाना पसंद नहीं है. मुझे शराब दीजिए, रम दीजिए. मैं शराब पीता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं इस पर काबू पा सकता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे बहुत से दोस्त सप्ताहांत में बाहर जाते हैं और बहुत सारी कोकीन लेते हैं. वे कोई भी मादक पदार्थ लेते हैं और पूरे सप्ताह आराम से रहते हैं. लेकिन कुछ और इसे नहीं कर सकते. मुझे सोने के लिए आठ घंटे चाहिए ही होते हैं.’’