लंदन: हैरी पॉटर स्टार एम्मा वाटसन का कहना है कि अपने अंतर्मुखी और शर्मीले स्वभाव के कारण ही वे पर्टियों में चुपचाप रहती हैं. डेली मिरर की खबर के अनुसार, 23 वर्षीय अभिनेत्री को पार्टियों में घबराहट होती है और मुश्किल से ही वे छोटी छोटी बातों में शरीक हो पाती हैं.
वाटसन ने कहा, मुझे लगता है कि मुझे वहां काफी महत्व दिया जाता है और इसी कारण मुझे पार्टियां पसंद नहीं हैं. सच्चाई यही है कि मैं वाकई में एक बेहद शर्मीली, अंतर्मुखी किस्म की इंसान हूं. मैं छोटी छोटी बातों पर भी घबरा जाती हूं.