पीटर आंद्रे चाहते हैं और बच्चे
गायक पीटर आंद्रे और बच्चे चाहते हैं. पिछले महीने ही उनकी मंगेतर एमिली मैकडोनाग ने एक बेटी को जन्म दिया था.‘डेली मिरर’ की खबर के मुताबिक 40 वर्षीय पीटर पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं. उनकी पहली पत्नी केटी प्राइस से आठ साल का एक बेटा और छह साल की बेटी है. बेटे […]
गायक पीटर आंद्रे और बच्चे चाहते हैं. पिछले महीने ही उनकी मंगेतर एमिली मैकडोनाग ने एक बेटी को जन्म दिया था.‘डेली मिरर’ की खबर के मुताबिक 40 वर्षीय पीटर पहले से ही दो बच्चों के पिता हैं. उनकी पहली पत्नी केटी प्राइस से आठ साल का एक बेटा और छह साल की बेटी है. बेटे का नाम जूनियर और बेटी का नामप्रिसेस है.
संगीतकार आंद्रे ने कहा, ‘‘क्रिसमस के मौके पर मैंने और बच्चों के लिए के ‘न’ कहा था लेकिन अब मेरा जवाब हां है. मैंने अपने जीवन में कुछ बहुत ही मुश्किल समय का सामना किया है लेकिन हमारी बेटी ने मेरे जीवन में नया जोश भर दिया है. एमिली बिल्कुल सही मां की भूमिका निभा रही हैं.’’