‘जीरो डार्क थर्टी’ की स्टार जेसिका चेस्टेन का कहना है कि फैशन की दुनिया ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद की और उन्हें एक अधिक साहसी व्यक्ति बना दिया.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, 36 वर्षीय अभिनेत्री को उनके अलग फैशन सेंस के लिए पहले आलोचना का सामना करना पड़ा था. जेसिका ने कहा कि जब उन्हें लग रहा था कि वे यहां फिट नहीं बैठ पा रहीं तो उन्होंने अपने लिए टॉम ब्वाय लुक चुन लिया था.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्तरी कैलिफोर्निया के स्कारामेंटो में बढ़ी हुई. लोग मेरे बालों के रंग और चकतों को लेकर चिढ़ाते थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस समय मैंने वोग पत्रिका पढ़नी शुरु की. मैंने अपने बालों को छोटा कराया और अलग-अलग टॉम ब्वाय लुक आजमाने के लिए मैंने काउब्वाय बूट पहनने शुरु किए.’’ यह अभिनेत्री इस समय वायेव्स सेंट लॉरेंट्स के मेनिफेस्टो इत्र के लिए विज्ञापन अभियान का चेहरा है.