जूलिया रॉबर्ट्स की सौतेली बहन मृत मिली
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स की सौतेली बहन नैंसी मोट्स लॉस एंजिलिस के एक घर में मृत मिली. वह 37 वर्ष की थी.लॉस एंजिलिस के काउंटी कोरोनर के सहायक प्रमुख एड विंटर ने कहा कि मोट्स के स्नानघर में मृत मिलने पर चिकित्सीय कर्मियों को बुलाया गया.दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर मोट्स को मृत घोषित […]
हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स की सौतेली बहन नैंसी मोट्स लॉस एंजिलिस के एक घर में मृत मिली. वह 37 वर्ष की थी.लॉस एंजिलिस के काउंटी कोरोनर के सहायक प्रमुख एड विंटर ने कहा कि मोट्स के स्नानघर में मृत मिलने पर चिकित्सीय कर्मियों को बुलाया गया.
दोपहर दो बजकर 12 मिनट पर मोट्स को मृत घोषित कर दिया गया. उसका परिवार उसके अचानक मौत से दुखी है.परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘‘नैंसी मोट्स का परिवार गहरे दुख के साथ इसकी पुष्टि करता है कि वह लॉस एंजिलिस में गत नौ फरवरी को संभवत: अत्यधित मादक पदार्थ के चलते मृत पायी गई. परिवार अत्यंत दुखी है.’’मोट्स की मौत के पीछे अत्यधित मादक पदार्थ का इस्तेमाल हो सकता है लेकिन कोरोनर के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं.