मैडम तुसाद संग्रहालय से हटा जस्टिन बीबर का पुतला
न्यूयॉर्क : मैडम तुसाद संग्रहालय में लगा पॉप गायक जस्टिन बीबर का मोम का पुतला क्षतिग्रस्त होने की वजह से हटा दिया गया है. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, वेस्ट 42 स्टरीट स्थित तुसाद न्यूयॉर्क में लगा 19 वर्षीय जस्टिन का पुतला प्रशंसकों के छूने, गले लगने और तस्वीरें खिंचवाने आदि के कारण समय […]
न्यूयॉर्क : मैडम तुसाद संग्रहालय में लगा पॉप गायक जस्टिन बीबर का मोम का पुतला क्षतिग्रस्त होने की वजह से हटा दिया गया है. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की खबर के अनुसार, वेस्ट 42 स्टरीट स्थित तुसाद न्यूयॉर्क में लगा 19 वर्षीय जस्टिन का पुतला प्रशंसकों के छूने, गले लगने और तस्वीरें खिंचवाने आदि के कारण समय के साथ खराब होने लगी थी.
यह जस्टिन के किशोरावस्था का बुत है. मैडम तुसाद के महाप्रबंधक ब्रेट पिजन का कहना है, ‘‘यह निराश करने वाली बात है लेकिन हमें आशा है कि जल्द ही हम युवा जस्टिन के प्रतिरुप का स्वागत करेंगे और निकट भविष्य में वह आकर्षण का विषय होगा.’’