सफल एक्शन फिल्म ‘ट्रांसपोर्टर’ के रीबूट में जैसन स्टैथम की जगह एड स्करीन फ्रैंक मार्टिन की भूमिका निभाते नजर आएंगे.‘वैरायटी’ के अनुसार स्करीन को सफल टीवी कार्यक्रम ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में दारियो नहारिस की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है.
फिल्मों का वितरण करने वाली कंपनी यूरोपाकोर्प के क्रिस्टोफे लैम्बर्ट ने कहा कि स्करीन इस भूमिका के लिए एक दम सटीक अभिनेता प्रतीत होते हैं.लैम्बर्ट ने कहा, ‘‘ हमने ऐसे नए चेहरे की हर जगह तलाश की जिसमें एक एक्शन फिल्म का अभिनेता बनने की काबिलीयत हो और हमें एड स्करीन के रुप में एक दम सही अभिनेता मिला है जो एक अच्छे अभिनेता ही नहीं हैं अपितु स्क्रीन पर उनका प्रभाव भी गजब का है.’’