रैपर कान्ये वेस्ट द्वारा डिजाइन किए गए जूतों की जोड़ी करोड़ों में बिक रही हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ से मिली जानकारी के मुताबिक मशहूर जूता कंपनी नाइकी की मदद से अक्टूबर का सीमित संस्करण एयर यीजे सेकेंड रेड, ईबे वेबसाइट पर करोड़ों में बिक रहे हैं.
बिक्रेताओं का कहना है इससे मिलने वाले धन का इस्तेमाल चैरिटी के लिए किया जाएगा. कान्ये ने 2009 और 2012 में दो श्रृंखलाएं डिजाइन की थीं, लेकिन पिछले साल रॉयल्टी देने से मना करने के बाद उन्होंने नाइकी को मना कर दिया था. उनके नए डिजाइन के जूते रविवार को ‘नाइकी डॉट कॉम’ पर आने के 11 मिनट बाद ही बिक गए.