कामयाबी हमेशा संघर्ष के साथ आती है: हेलेन मिरेन
ऑस्कर विजेता हेलेन मिरेन ने कहा कि सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद ही कामयाबी हासिल होती है.कॉन्टैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार, 68 वर्षीय अभिनेत्री को 16 फरवरी को होने वाले बाफ्टा पुरस्कार समारोह में फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. मिरेन ने एक टॉक शो में कहा, ‘‘आप को नहीं पता होता कि […]
ऑस्कर विजेता हेलेन मिरेन ने कहा कि सालों की मेहनत और संघर्ष के बाद ही कामयाबी हासिल होती है.कॉन्टैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार, 68 वर्षीय अभिनेत्री को 16 फरवरी को होने वाले बाफ्टा पुरस्कार समारोह में फेलोशिप पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
मिरेन ने एक टॉक शो में कहा, ‘‘आप को नहीं पता होता कि जिंदगी आपको कहॉं ले जाएगी. यह कोई उत्तम सफलता भी हो सकती है या बुरी हार. मैंने दोनों का अनुभव किया है.’’