लंदन : संगीतकार पिंक ने महिला अधिकार के समर्थन में उर्जा से सराबोर एक नृत्य वीडियो शूट किया है.
कॉन्टैक्टम्यूजिक की रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो में 34 वर्षीय पिंक ने अपने गाने ‘बेक्र द चेन‘ पर नृत्य किया है. यह संगीत महिला अधिकार से संबधित एक अभियान के लिए लिखा गया था.पिंक ने इस वीडियो के बारे में लिखा है, ‘‘मैंने कभी छेड़खानी करने वाले लोगों को पसंद नहीं किया.’’