जानवरों के लिए न्यूड हुई पामेला

लॉस एंजेलिस:अभिनेत्री पामेला एंडरसन एक विज्ञापन के लिए न्यूड हो गई. इस विज्ञापन का उद्देश्‍य कुत्तों को गर्माहट देने के लिए प्रेरित करना है. यह विज्ञापन पशु अधिकार संगठन पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के वैलेंटाइन डे विषयक जारी की गई है. वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` की रपट के मुताबिक एंडरसन मोनसियर ब्रैंडो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 10:23 AM

लॉस एंजेलिस:अभिनेत्री पामेला एंडरसन एक विज्ञापन के लिए न्यूड हो गई. इस विज्ञापन का उद्देश्‍य कुत्तों को गर्माहट देने के लिए प्रेरित करना है. यह विज्ञापन पशु अधिकार संगठन पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के वैलेंटाइन डे विषयक जारी की गई है.

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट कॉम` की रपट के मुताबिक एंडरसन मोनसियर ब्रैंडो नामक एक आकर्षक पिल्ले के सामने निर्वस्त्र हुई और बाद में उसे लेकर पलंग पर चढ़ गई. एंडरसन अपने पूर्व पति टॉमी ली के साथ सेक्स कैसेट में दिखने के लिए मशहूर है.

यह वीडियो पेटा मालिकों की ओर से एक नया संदेश है. इस संदेश में कहा गया कि बर्फ से जमे देश अमेरिका में पामेला एंडरसन के नए वीडियो ने गर्माहट ला दी. इसका संदेश है कि अपने कुत्तों को घर में रखें और अपने सभी चाहने वालों का ख्याल रखें, उन्हें गर्म रखें.

Next Article

Exit mobile version