योग प्रशिक्षक बनीं एम्मा वाटसन

लंदन : अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने यह खुलासा किया कि वे योग्यता प्राप्त योग प्रशिक्षक हैं लेकिन जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी इस कला को फिल्मों से दूर ही रखना चाहती हैं. वंडरलैंड मैगजीन की खबर के अनुसार, वाटसन फिल्मों से इतर जीवन में अन्य रुचियों को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2014 12:46 PM

लंदन : अभिनेत्री एम्मा वाटसन ने यह खुलासा किया कि वे योग्यता प्राप्त योग प्रशिक्षक हैं लेकिन जब तक उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती तब तक वे अपनी इस कला को फिल्मों से दूर ही रखना चाहती हैं. वंडरलैंड मैगजीन की खबर के अनुसार, वाटसन फिल्मों से इतर जीवन में अन्य रुचियों को भी उभारना चाहती हैं ताकि डिग्री पूरी होने पर ये विधाएं भी उनके हाथ में हों.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे चित्रकारी करना बहुत पसंद है. इसलिए संभवत: मैं उसमें भी हाथ आजमाउं और अधिक कला का ज्ञान हासिल करुं? अथवा कुछ अलग करुं. मैं एक मान्यता प्राप्त प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक भी हूं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘एक अभिनेत्री के तौर पर भी मुङो खुद को सिद्ध करना है. मुङो थिएटर करना और अन्य चीजों में हाथ आजमाजा काफी पसंद है और साथ ही मुङो गाना भी पसंद है.’’

Next Article

Exit mobile version