लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकार्पियो को जब पहली बार ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था, तब वह बहुत सारे लोगों के सामने भाषण देने के बारे में सोच कर घबरा गये थे.
डेडलाइन की खबरों के मुताबिक, 39 वर्षीय अभिनेता को पहली बार 1993 में आयी फिल्म ‘व्हाट इटिंग गिलबर्ट ग्रेप’ में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के वास्ते ऑस्कर पुरस्कार के लिए नामित किया गया था.
डिकार्पियो ने कहा कि चीजें बहुत जल्दी हुयी. कहीं से मुझे इसकी सूचना मिली और मुझे याद है कि मैं पूरी तरह से हैरान रह गया क्योंकि मैं बहुत सारे लोगों के सामने बोलने को लेकर घबरा गया था.