मैं रोज ईश्वर से माफी मांगती हूं : रीमस
लॉस एंजिलिस : गायिका लीएन रीमस का कहना है कि वह वर्ष 2009 में की गई अपनी गलतियों के लिए रोज ईश्वर से माफी मांगती हैं क्योंकि उनके प्रेम संबंध ने दो शादियां तोड़ दीं. रीमस और उनके वर्तमान पति एडी सीब्रेन के प्रेम संबंध के कारण गायिका और नर्तक डीन शेरमेट तथा पति एडी […]
लॉस एंजिलिस : गायिका लीएन रीमस का कहना है कि वह वर्ष 2009 में की गई अपनी गलतियों के लिए रोज ईश्वर से माफी मांगती हैं क्योंकि उनके प्रेम संबंध ने दो शादियां तोड़ दीं.
रीमस और उनके वर्तमान पति एडी सीब्रेन के प्रेम संबंध के कारण गायिका और नर्तक डीन शेरमेट तथा पति एडी सीब्रेन और उनकी पूर्व पत्नी ब्रांडी ग्लैनविले की शादी टूट गई थी. अब रीमस के पति सीब्रेन हैं. रीमस का कहना है कि वह वास्तव में रोज माफी मांगती हैं. ‘हम मनुष्य हैं जो पाप और गलतियां करते हैं. और माफी मांगना अजीब नहीं है.’