एलेन डीजेनेरेस पर छाया देव पटेल का जादू
लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल का जादू एलेन डीजेनेरेस पर छा गया. बताया जा रहा है कि देव अपनी नई फिल्म ‘‘लॉयन” के प्रमोशन के लिए ‘‘द एलेन डीजेनेरेस शो” में आए और इस शो के प्रस्तोता डीजेनेरेस पर उनका जादू सिर चढकर बोला. डीजेनेरेस ने कहा कि दुनिया भर में […]
लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल का जादू एलेन डीजेनेरेस पर छा गया. बताया जा रहा है कि देव अपनी नई फिल्म ‘‘लॉयन” के प्रमोशन के लिए ‘‘द एलेन डीजेनेरेस शो” में आए और इस शो के प्रस्तोता डीजेनेरेस पर उनका जादू सिर चढकर बोला. डीजेनेरेस ने कहा कि दुनिया भर में जीवित एवं सर्वाधिक सेक्सी पुरुषों की सूची में देव पटेल का नाम सबसे उपर होना चाहिए.
उन्होंने कहा ‘‘आप बहुत शानदार दिखाई देते हैं और लोगों के विचार से आप परिपूर्ण हैं.” साथ ही डीजेनेरेस ने अपनी बात को दमदार बनाने के लिए 26 वर्षीय देव पटेल को एक पत्रिका का नकली कवर भी दिया जिसमें उन्हें सालाना सर्वाधिक सेक्सी पुरुष के तौर पर लोगों की पहली पसंद बताया गया था। यह कवर देते हुए डीजेनेरेस ने कहा कि इससे पटेल को उनके कॅरियर में मदद मिलेगी.
कवर लेते हुए पटेल ने कहा ‘‘मैं इसे अपनी मां को दूंगा जो इसे अपने घर के मुख्य द्वार पर लगाएंगी। वैसे यह कभी नहीं होने वाला है.” गार्थ डेविस के निर्देशन में बनी ‘‘लॉयन” में भूमिका के लिए पटेल को गोल्डन ग्लोब अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया है.