सेट पर महिला होने की वजह से बहुत अकेली महसूस करती हैं जोए सल्दाना
लंदन : अभिनेत्री जोए सल्दाना का कहना है कि फिल्म के सेट पर काम करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ही कम होने की वजह से वह सेट पर ‘‘अकेली” महसूस करती हैं. फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, ‘‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी” की कलाकार को इस बात से भी बहुत निराशा होती है […]
लंदन : अभिनेत्री जोए सल्दाना का कहना है कि फिल्म के सेट पर काम करने वालों में महिलाओं की संख्या बहुत ही कम होने की वजह से वह सेट पर ‘‘अकेली” महसूस करती हैं.
फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, ‘‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी” की कलाकार को इस बात से भी बहुत निराशा होती है कि महिला निर्देशकों की संख्या नहीं के बराबर है और उन्हें गिनीचुनी महिला निर्देशकों के साथ ही काम करने का मौका मिला है.
उन्होंने कहा ‘‘सेट पर अकेली महसूस करती हूं। कुछ महिला निर्माता अपने पुरुष सहयोगियों के साथ घुलने मिलने की कोशिश तो करती हैं लेकिन यह बहुत ही कम होता है. आधी आबादी इस क्षेत्र से लगभग नदारद है. पारिश्रमिक भी इससे अछूता नहीं है. मैं इससे बहुत परेशान हूं.”