केट विंसलेट से सलाह ले रही हैं शैलीन वुडली
हॉलीवुड अभिनेत्री शैलीन वुडली ने कहा है कि ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित केट विंसलेट ने उन्हें अपने साथ ज्यादा सख्ती नहीं बरतने की सलाह दी है. वह केट विंसलेट के साथ फिल्म ‘डाईवर्जेंट’ में काम कर रही हैं. फिल्म में विंसलेट ने जेनी मैथ्यू का नकारात्मक किरदार निभाया है, जो वुडली के चरित्र ट्रिस की […]
हॉलीवुड अभिनेत्री शैलीन वुडली ने कहा है कि ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित केट विंसलेट ने उन्हें अपने साथ ज्यादा सख्ती नहीं बरतने की सलाह दी है. वह केट विंसलेट के साथ फिल्म ‘डाईवर्जेंट’ में काम कर रही हैं.
फिल्म में विंसलेट ने जेनी मैथ्यू का नकारात्मक किरदार निभाया है, जो वुडली के चरित्र ट्रिस की कट्टर दुश्मन है.वुडली( 21 )ने कहा कि केट ने एक बार उनसे कहा था कि आमतौर पर लोग, विशेषकर अभिनेता, खुद के साथ जरुरत से ज्यादा सख्ती करते हैं. लोगों को खुद को बहुत गंभीरता से लेने की जरुरत होती है.
भारत में ‘डाईवर्जेंट’ 11 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है.