मेगान फॉक्स ने रखा अपने नवजात बच्चे का नाम बोधि रैनसम ग्रीन
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड सुंदरी मेगान फॉक्स ने अपने दूसरे बच्चे :पुत्र: का नाम बोधि रैनसम ग्रीन रखा है.यूएस मैगजीन की एक खबर के अनुसार, बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार ‘टीनेज म्यूटैंट निंजा टर्टल्स’ की स्टार ने 12 फरवरी को बोधि को जन्म दिया था. बौद्ध धर्म में बोधि शब्द का मतलब ‘जागृत, ज्ञानबोध’ […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड सुंदरी मेगान फॉक्स ने अपने दूसरे बच्चे :पुत्र: का नाम बोधि रैनसम ग्रीन रखा है.यूएस मैगजीन की एक खबर के अनुसार, बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र के अनुसार ‘टीनेज म्यूटैंट निंजा टर्टल्स’ की स्टार ने 12 फरवरी को बोधि को जन्म दिया था.
बौद्ध धर्म में बोधि शब्द का मतलब ‘जागृत, ज्ञानबोध’ होता है.
फॉक्स( 27 )और ब्रायन ऑस्टीन ग्रीन( 40 )की जून 2010 में शादी हुई थी और वे 17 माह के पुत्र नोह के माता पिता भी हैं.