गोल्डन ग्लोब अवार्ड में छाया ‘ला ला लैंड” का जादू, जीते 7 अवार्ड
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड में रोमांस के पुराने दौर को ताजा करती और संगीत से सजी फिल्म ‘ला ला लैंड’ का जादू गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में भी दिखा और जिन सात श्रेणियों में यह फिल्म नामांकित की गई थी, उन सभी में इसने अवार्ड अपने नाम किए. डैमियन चैजले के निर्देशन में बनी इस फिल्म […]
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड में रोमांस के पुराने दौर को ताजा करती और संगीत से सजी फिल्म ‘ला ला लैंड’ का जादू गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में भी दिखा और जिन सात श्रेणियों में यह फिल्म नामांकित की गई थी, उन सभी में इसने अवार्ड अपने नाम किए.
डैमियन चैजले के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ संगीत और सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी सहित सात पुरस्कार जीते जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए रयान गोस्लिंग और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए एम्मा स्टोन को मिला पुरस्कार शामिल है.
खुद चैजले ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले की ट्रॉफी ले कर ऑस्कर के लिए अपने अवसर और मजबूत कर लिए. गोस्लिंग ने एक भावुक संबोधन में सहयोग के लिए अपनी पत्नी इवा मेन्डेज को शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘इस फिल्म के बारे में मेरा अनुभव बहुत ही शानदार रहा. मेरी पत्नी दूसरी बार गर्भवती है और हमारी बडी बेटी की देखभाल कर रही है. लेकिन इससे भी अधिक वह धैर्य के साथ अपने भाई की मदद कर रही है जो कैंसर से पीडित है. अगर इवा साथ न देती तो इस फिल्म में अपनी भूमिका में जान डालना मेरे लिए आसान नहीं होता.’
भावुक एम्मा स्टोन ने अपनी मां, पिता और भाई के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद करते हुए कहा ‘यह फिल्म सपने देखने वालों के लिए है. उम्मीद और रचनात्मकता दुनिया की दो सर्वाधिक महत्वपूर्ण बातें हैं और यह फिल्म इसी के बारे में है.’
उन्होंने यह भी कहा कि यह अवार्ड उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने उन्हें नकार दिया था. ग्लोब अवॉर्ड से हॉलीवुड के पुरस्कारों का मौसम शुरु हो गया. पुरस्कार समारोह के मेजबान जिमी फालोन ने इस बहुचर्चित फिल्म के पैरोडी पर कमाल की प्रस्तुति दी.